All China & Android Mobile Battery Error Solution Full Guide with jumper Picture
All Micromax, Lava , Samsung mobile work 10000%
Battery Fault Solution
All Micromax, Lava , Samsung mobile work 10000%
Battery Fault Solution
मोबाइल फ़ोन में बैटरी से जुड़े कई फाल्ट आ सकते है जैसे
- Battery Error
- Discharge Battery
- Battery Temp error

मोबाइल फ़ोन में इस तरह के एरर को ठीक करने के लिए सब से पहले बैटरी के टर्मिनल को जाना चहिये |


मोबाइल फ़ोन की बैटरी को २ पिन की जरूरत होती है चार्ज करने के लिए , तब QUS यह उठता है की यह तीसरा टर्मिनल क्यों ? यह तीसरा टर्मिनल BSI कहलाती है जो की बहुत इम्पोर्टेन्ट फंक्शन होता है बैटरी का जो मोबाइल और बैटरी के बीच इंटरफ़ेस करती है
जब बैटरी मोबाइल से हट जाती है (removed ) बिना स्विच ऑफ करने पर तब BSI सर्किट interruption करता है जो प्रोसेसर को इनफार्मेशन प्रदान करता है ताकि किसी प्रकार की खराबी को रोका जा सके
BSI stand for BATTEY STATUS INDICATOR or BATTERY SYSTEM INDICATOR
BSI - मोबाइल फोन की बैटरी में केंद्र एक टर्मिनल संवेदन (sensing purpose प्रयोजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है, और संवेदन sensing मोबाइल फोन के द्वारा किया जाता है जब बैटरी चार्ज पर लगी होती है तब कुछ भाग केमिकल एवं इलेक्ट्रिकल एनर्जी गर्मी पैदा करता है जैसे – आप मोबाइल चार्जर पर लगाने के बाद बैटरी हीट करने लगती है
ओवर हीटिंग होने के कारण अधिक से अधिक स्थायी रूप से बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है ज्यादा चार्ज होने के कारण बैटरी ख़राब या शोर्ट होने का कारण भी बन सकती है इस प्रकार यहां चार्ज के दौरान बैटरी के ताप नियंत्रित करने के लिए एक की जरूरत है और यह बैटरी का केंद्र एक टर्मिनल को हासिल है इसे बैटरी के सेंटर में एक टर्मिनल बैटरी के TEMP सेन्स करने के लिए होता है जो मोबाइल फ़ोन पे चार्जर से आ रहे वोल्टेज लेबल ले आउटपुट को चनगे कर देता है
यह सेंटर टर्मिनल बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने देता है जिससे बैटरी को किसी टाइप भी का कोई हानि जैसे ख़राब/शोर्ट/ओवर चार्जिंग नहीं होने देती
जैसे की बताया गया है बैटरी से जुड़ा कोई भी फाल्ट BSI का फाल्ट होता है इसलिए सबसे पहेले BSI की लाइन को चेक करते है | BSI की लाइन को चेक करने के लिए कोल्ड टेस्टिंग करो |
बैटरी कनेक्टर पर कोल्ड टेस्टिंग की रीडिंग :
VBAT (+) = .250 ओह्म्स से .600 ओह्म्स के बीच ( 1 आया तो ओपन और बीप आये तो शोर्ट )
BSI = + .600 ओह्म्स से अधिक ( 1 आया तो ओपन और बीप आये तो शोर्ट )
नोट - ज्यदातर चाइना मोबाइल BSI शोर्ट रहती है
GND = बीप
कोल्ड टेस्टिंग करने का तरीका :
मल्टीमीटर को बीप रेंज में रखो | रेड प्रोबे को PCB में ग्राउंड और ब्लैक प्रोबे को टेस्टिंग पॉइंट के साथ टच करो |


नोट - 1. जैसे की उपर दिए सर्किट को देख कर आप समझ गए होंगे की VBAT सब से पहेले मोबाइल में ज्यादातर डायोड या कापसिटर से हो कर पॉवर IC जाते है
2. BSI सबसे पहेले ज्यादातर रेसिस्टर से हो कर पॉवर IC में जाते है
यदि बैटरी एरर से जुड़ा कोई फाल्ट आता है तब BSI लाइन पे लगे रेसिस्टर या कापसिटर शोर्ट हो जाते है | एसे में सब से पहेले शोर्ट कंपोनेंट्स को हटाया जाता है |
- Solution :
- बैटरी एरर आने पर बैटरी को change कर के देखो |
- सब से पहेल मोबाइल PCB को क्लीनर से क्लीन कर ले |
- बैटरी एरर आने पर मोबाइल बैटरी कनेक्टर पे कोल्ड टेस्टिंग करे |
- बैटरी कनेक्टर की सप्लाई की ट्रेसिंग करे |
- BSI की लाइन शोर्ट होने पर लाइन में लागे रेसिस्टर और कापसिटर को चेक करे एवं उसको रिमूव कर के रिप्लेस करे|
- बैटरी कनेक्टर की सप्लाई पॉवर IC में जाती है पॉवर IC को चेक करेंगे |
Asia Telecom
Mobile Training Institute
Call - 9644139972
Jabalpur- Madhya Pradesh
Get Admission Now