डायोड के प्रकार - hindi
मोबाइल फ़ोन में यूज़ होने वाले SMD डायोड के टाइप
मोबाइल फ़ोन में यूज़ होने वाले SMD डायोड के टाइप

डायोड का इस्तेमाल सर्किट में एसी करंट को डीसी करंट में बदलने के लिए किया जाता है। डायोड में यह गुण होता है। की वह एक तरफ से करंट को गुजरने देता है। और दूसरी तरफ से करंट को रोकता है।
जिसके कारण नेगेटिव करंट( Negative current) और पॉजिटिव करंट (Positive current)को अलग अलग किया जा सकता है। इसलिए डायोड का प्रयोग एसी करंट को डीसी करंट(DC Current) में बदलने के लिए किया जाता है। इसलिए इसका नाम रेक्टिफायर डायोड (Rectifier Diodes) रखा गया है। इसके अलावा सर्किट में यह सुरक्षा के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। यह सर्किट में उल्टी सीधी सप्लाई देने पर भी सर्किट को नुकसान नहीं होने देता।
P सिरे वाले को एनोड कहते है यह पॉजिटिव सिरा होता है
· N सिरे वाले को कैथोड कहते है यह नेगेटिव सिरा होता है
· Circuit Symbol
LED (Light Emitting diode )
मोबाइल के Keypad व Display Screen में रोशनी के लिये लगी हुई
लाइटस को LED-Light
Emitting Diode कहते है ये Lights सफेद, हरे, पीले, नीले व अन्य कई रंगो की होती है।
LED (Light Emitting diode ) Symbol
How to check Mobile LED by Digital Multimeter
ज़ेनोर डायोड (Zenor diode )
डायोड़ Diode
चार्जिंग डायोड़ ( Zener Diode ) – चार्जिंग डायोड़ को प्रोटेक्शन डायोड़ भी कहते है चार्जिंग डायोड़ 6 वोल्ट से अधिक आगे नही जाने देता है चार्जिंग डायोड़ की वोल्ट क्षमता 4V, 6V व 8V तक Fix होती है । यदि चार्जर खराब हो जाये तो चार्जिंग वोल्ट अधिक सप्लाइ देगा लेकिन चार्जिंग डायोड़ लगा होने से IC व मोबाइल के पार्टस को करेन्ट 6 वोल्ट ही जायेगा । चार्जिंग डायोड़ काले कलर का होता है जिसकी एक तरफ टाँग लम्बी और दुसरी तरफ छोटी होती है । छोटी टाँग + की होती है
चार्जिंग डायोड़ ( Zener Diode ) – चार्जिंग डायोड़ को प्रोटेक्शन डायोड़ भी कहते है चार्जिंग डायोड़ 6 वोल्ट से अधिक आगे नही जाने देता है चार्जिंग डायोड़ की वोल्ट क्षमता 4V, 6V व 8V तक Fix होती है । यदि चार्जर खराब हो जाये तो चार्जिंग वोल्ट अधिक सप्लाइ देगा लेकिन चार्जिंग डायोड़ लगा होने से IC व मोबाइल के पार्टस को करेन्ट 6 वोल्ट ही जायेगा । चार्जिंग डायोड़ काले कलर का होता है जिसकी एक तरफ टाँग लम्बी और दुसरी तरफ छोटी होती है । छोटी टाँग + की होती है
चार्जिंग डायोड़ को मल्टीमीटर से चैक करना -
काली व लाल लीड को क्रमश: बड़ी व छोटी टाँग पर रखे, एक तरफ नंबर दिखाने व दुसरी तरफ नही दिखाने पर सही होता है ।
विशेष – इसमें + व – होता है इसलिये लगाते व हटाते समय ध्यान रखे कि + वाला भाग किस तरफ है ।
काली व लाल लीड को क्रमश: बड़ी व छोटी टाँग पर रखे, एक तरफ नंबर दिखाने व दुसरी तरफ नही दिखाने पर सही होता है ।
विशेष – इसमें + व – होता है इसलिये लगाते व हटाते समय ध्यान रखे कि + वाला भाग किस तरफ है ।