How to Check Vibrator by digital Multimeter - Hindi
वाइब्रेटर को मोटर भी कहा जाता है इसे लॉजिक व पॉवर(UEM) IC द्वारा नियंत्रित किया जाता है इसका कार्य मोबाइल में कम्पन्न (वाइब्रेशन) उत्पन्न करना होता है। वाइब्रेशन से ही हम शोर वाली जगहो पर कॉल आने पर एकदम सतर्क हो जाते है।
वाइब्रेटर की खराबियाँ-
- मोबाइल में वाइब्रेशन की खरबियाँ इस प्रकार की होती है-
- 1. वाइब्रेटर का कार्य नहीं करना l वाइब्रेशन हैंग होना
- 3. वाइब्रेशन में रुकावट आना l वाइब्रेशन नहीं होना
Step -1
मल्टीमीटर को बीप मोड में सेट करे
Step -2
मल्टीमीटर के दोनों प्रोब को Vibrator के दोनों पॉइंट पर टच करे
Step -4
अगर बीप ना आये तो Vibrator ओपन हो गया है
3.अगर बीप आये और वैल्यू ना आये तो Vibrator शोर्ट हो गया है
Notes - Vibrator को बूस्टर से 3 वोल्ट से भी चेक कर सकते है अगर Vibrator चालू हो जाये तो सही है 3 वोल्ट देने पर भी Vibrator नहीं चालू हो तो Vibrator ख़राब है