FLASH IC = ROM IC / RAM IC / Memory IC / EEPROM IC / EMMC IC
What Is Flash IC?
First developed in the 1980s, flash memory has become an important technology for computers and consumer electronics. As with other kinds of solid-state memory, it comes as integrated circuits, or ICs, each having millions of tiny transistors on a silicon chip a few millimeters square. Flash saves data permanently, unlike other types of memory ICs, which retain data only as long as the power stays on.
पहले के मोबाइलो में ये सभी IC मोबाइल PCB पर अलग2 बनी होती थी पर अब मोबाइलो में इन सभी आई.सी.यो को साथ मिलाकर एक FLASH IC (फ्लैश) बनाकर मोबाइल फोन की PCB लगा देते है. जो सभी IC का कार्यो को निंयत्रित करती है ।



पहचान – Flash IC मोबाइल फोन के पॉवर सेक्शन में लगी होती है. यह अन्य बड़ी ICकी तुलना में थोड़ी पतली सी होती है. यह मोबाइल PCB प्लेट पर CPU के पास में लगी होती है. । मोबाइल फोन का सॉफ्टवेयर फ्लैश IC में Installed रहता है इस IC में fault आने पर मोबाइल ठीक तरह कार्य नही कर पाता है और मोबाइल फोन पुरा बंद भी हो सकता है । मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर फ्लैश नही हो पाता है
ROM (Read Only Memory) IC – यह मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करके चालु करता है. मोबाइल फोन की मैमोरी, मोबाइल का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल, फोन संपर्क लिस्ट, मोबाइल की गैलेरी आदि इसIC में स्टोर रहते है. इसमें खराबी आने पर मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम और मोबाइल फोन काम बंद करने आदि की समस्यायें आती है ।
RAM (Random Access Memory) IC – यह मोबाइल फोन में ऑपेरेटिंग प्रोग्राम के सिस्टम को कमान्ड भेजने व प्राप्त करने का कार्य करती है. टैम्परली स्टोर जैसे- कॉल लॉग – Missed Call, Dial Call, Receive Call, Rejected Call आदि अस्थायी स्टोर रहते है इसमें खराबी आने पर मोबाइल फोन में कई प्रकार की सॉफ्टवेयर Problems और मोबाइल फोन काम बंद करने आदि की समस्यायें आती है और मोबाइल ऑपेरेटिंग प्रोग्राम बार बार हैंग होने लगता है ।