Integrated
Circuit (IC)
IC किसे कहते है
Integrated यानि बहुत सारी चीजों को एक जगह रखना, जैसे एक सेमी कंडक्टर चिप के उपर बहुत सारे माइक्रो कंपोनेंट्स को एक धातु के तार के साथ जोड़ कर लगा दिए जाते है जिस से एक integrated सर्किट बन जाता है
integrated सर्किट अपने एक विभाग की कंट्रोलर होती है मोबाइल में अलग अलग विभाग होते है जैसे - सिम,कीपैड,डिस्प्ले,charging और भी कही विभाग होते है सब से प्रमुख विभाग CPU IC होती है
यह
एक विभाग की पूरी सर्किट होती है जिसे विशेष बिधियो के साथ मिल कर एक इकाई यूनिट
का रूप दिया जाता है यह एक सिलिकॉन चिप (सेमी-कंडक्टर) पर भिनभिन कॉम्पोनेन्ट जैसे
रेसिस्टर,डायोड,ट्रांजिस्टर,कापसिटर आदि
को लगाये जाते जो एक दुसरे से धातु के तार के द्वारा जुड़े रहते है
जिसे
हम धातु या प्लास्टिक के आवरण में बंद कर देते है तथा अवसकता अनुसार इसकी पिन को
बाहर निकाल देते है इसी प्रकार IC एक छोटे पैकेज के रूप
में होता है जिसमे एक विशेष बिधि के द्वारा कॉम्पोनेन्ट आदि एक सेमी-कंडक्टर
पदार्त या चिप लगा दिए जाते है
IC को
दो भागो में बाटा गया है
Liner
IC - यह एनालॉग सिग्नल के लिए
होते है lnput/output का
मान बदलता रहता है वोल्टेज रेगुलेटर में लगी होती है
Digital
IC – यह डिजिटल सिग्नल के लिए होते है लाइनर output नहीं
होता है इसका यूज़ कंप्यूटर में ज्यादा या जाता है जैसे - Rom,Ram,Dram
मोबाइल में IC विभाग को तीन Category में बाटा गया है
Main Category
Sub Category
Regulator Category
Mobile CPU IC Technology - Hindi / English