How a Mobile Power On ?
मोबाइल फ़ोन पॉवर ओन कैसे होता है जाने ?
जब पॉवर स्विच प्रेस किया
जाता है तब पॉवर सप्लाई सब से पहेले मोबाइल फ़ोन के अंदर सर्किट में लगे पॉवर IC से
हो कर जाती है तब पॉवर IC दुसरे मोबाइल फ़ोन के पार्ट और सेक्शन को सप्लाई देना
चालू कर देती है IC के चालू होने पर सब से
पहेल VCO (VOLTAGE CONTROL OSCILLATOR )
और दुसरे टाइप के OSCILLATOR जो क्लॉक
गिग्नल बनाते है और ज्यादातर 26 MHz के होते है यह फ्रीक्वेंसी डायरेक्टली CPU को
रन करने के लिए यूज़ की जाती है ज्यादातर मोबाइल सेट में यह फ्रीक्वेंसी मोबाइल फ़ोन
में लगे नेटवर्क IC से होकर जाती है तथा उसे बाद यह लो फ्रीक्वेंसी मैं चेंज हो
जाती है जो के 13MHz बन जाती है
Mobile VCO (Voltage-controlled oscillator ) or Crystal IC Identification -मोबाइल VCO और क्रिस्टल IC की पहेचान
Mobile VCO (Voltage-controlled oscillator ) or Crystal IC Identification -मोबाइल VCO और क्रिस्टल IC की पहेचान
यह लो फ्रीक्वेंसी क्लॉक
सिग्नल मोबाइल फ़ोन के CPU के फंक्शन को स्टार्ट कर देता है जो के मोबाइल फ़ोन के
ब्रेन के जैसे काम करने लगता है और मोबाइल फ़ोन में लाहे दुसरे सेक्शन को
CONTROLLING के लिए इंटरफ़ेस करता है
यदि मोबाइल फ़ोन में लगे
नेटवर्क IC से 13MHz की फ्रीक्वेंसी आती है तो CPU को CONTROLLING से पहेले एक
बूटिंग टेस्ट करना परता है इस टेस्ट मोड
से CPU मोबाइल के बाकी फंक्शन को करेक्ट होने के लिए चेक करता है और अगर फंक्शन
सही पाए जाते है तब CPU पॉवर IC को बाकी पार्ट और सेक्शन मैं सप्लाई पास करने लिए
कमांड देता है और साथ मैं CPU डिस्प्ले को भी ON कर देता है इस प्रकार से एक
मोबाइल फ़ोन ON हो जाता है