Memory Card Corrupted Error Faults Solution मेमोरी कार्ड कैसे repair करें
कई बार ऐसा होता है कि आपके SD card से आपका सारा data delete हो गया हो उन डिलीट हुए डाटा को recover करना भी मुश्किल होता है multimedia card से kaise data delete hota hai kai baar ऐसा आपके mobile फोन में virus आ jane की वजह से होता है memory कार्ड के kharab होने या corrupted sd card होने की मुख्य वजह Smartphone में virus आने se होता है ऐसे में आज आपको बाताएंगे कि आप अपने मेमोरी कार्ड को कैसे repair करें
memory card fault
फ्रेंड्स सबसे पहले हम मेमोरी कार्ड के बारे में जान लेते हैं मेमोरी कार्ड को multimedia card भी कहा जाता है यह एक electronic flash memory data storage device है इसका इस्तेमाल digital information store करने के लिए किया जाता है इसका ज्यादा इस्तेमाल portable electronic device में किया जाता है जैसे digital camera mobile phone game device लैपटॉप कंप्यूटर टैबलेट mp3 प्लेयर इत्यादि
micro Sd card speed – यंहा memory card speed से मतलब है कि उसमे किस speed से data को read या write किया जा सकता है इसमें pen drive की तरह इनकी speed भी 21 MBPS तक या इस से भी कम या ज्यादा हो सकती है वो brand और quality पर निर्भर करता है इसलिए कभी भी micro sd card खरीदते समय इन बातों की जानकारी अवश्य हासिल कर लें
memory card chip लेवल पार्ट है ye सभी कंपनियों के मोबाइल फोन में लगाया जाता है जैसे
Nokia Samsung Motorola Sony Ericsson फिलिप्स one plus one mobile oppo mobile spice फ्लाई मोबाइल माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल आईबेरी फोन आई वेल max स्वाइप lg मोबाइल zen मोबाइल videocon मोबाइल एचटीसी लेनोवो जियोमी असूस ओपो ब्लैकबेरी ब्लू इनके अलावा और सभी कंपनियों के pc बोर्ड पर लगे एमएमसी कार्ड socket में लगाया जाता है
Problem -
मेमोरी कार्ड में कुछ इस तरह की प्रॉब्लम आती है जैसे
मेमोरी कार्ड का कुछ मोबाइल फोन में show होना और कुछ हो मोबाइल फोन में show na hona
- corrupted sd card
- मेमोरी कार्ड का लॉक हो जाना
- मेमोरी कार्ड ओपन ना होना
- मेमोरी कार्ड का काम ना करना जैसी प्रॉब्लम आती है
Sd card repair करने से पहले हम यह चेक कर लेंगे कि आपका मेमोरी कार्ड kharab है या आपके मोबाइल फोन में तो कोई प्रॉब्लम नहीं है
Solution -
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का मेमोरी कार्ड किसी दूसरे मोबाइल में लगा कर देखें अगर वह ठीक से वर्क नहीं कर रहा है तो मेमोरी कार्ड को मोबाइल फोन से बाहर निकाल कर उस पर बनी कोपर की पिनो को स्क्रैच करें और पिनो को चैक करें इनमें से किसी भी एक दिन के क्रेक हो जाने या टूट जाने से आपका मेमोरी कार्ड काम नहीं करेगा
अगर आपका मेमोरी कार्ड आपके मोबाइल फोन में show नहीं हो रहा है पर किसी और के मोबाइल फोन में सपोर्ट हो रहा है तो यह प्रॉब्लम है memory कार्ड के ज्यादा ओल्ड हो जाने की वजह से आती है इस तरह की प्रॉब्लम आने पर हम अपने memory card को कंप्यूटर से कनेक्ट करके पहले एसडी कार्ड का बैकअप ले लेंगे और मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कर देंगे इससे आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी
मेमोरी कार्ड को हमेशा सेव जगह पर रखें इस पर किसी तरह का वेट ना रखे नहीं तो sd कार्ड के इंटरनल सर्किट क्रेक हो जाने की वजह से sd कार्ड dead जाता है
corrupt मैमोरी कार्ड को कंप्यूटर से फॉर्मेट करना
- मैमोरा कार्ड कनेक्टर (सॉकेट) के सभी पॉइन्टो (पिन) को साफ करे । देख ले कोई पॉइन्ट मैमोरी कार्ड से सही तरीके से टच हो रहा है कि नही । अब मैमोरी कार्ड को सॉकेट में डालकर बैटरी लगाकर Check कर ले कि खराबी ठीक हुई या नही । नही हुई तो बैटरी व कार्ड निकाल ले और आगे का प्रोसेस करे ।
- मैमोरी कार्ड सॉकेट (कनेक्टर) को Resold करे । Resold यानि हटाकर वापस लगाना ।
- मेमोरी कार्ड कनेक्टर पर कोल्ड टेस्टिंग कर के कनेक्टर पर आने वाली रेजिस्टेंस की सप्लाई को चेक करो मेमोरी कार्ड सेक्शन के ट्रेसिंग करो
- मैमोरी कार्ड सेक्शन के सभी पार्टसो को मल्टीमीटर से Check कर लो । मैमोरी सेक्शन यानि मैमोरी सॉकेट से पार्टस जैसे – कैपेसिटर, रैजिस्टेन्स, कॉइल आदि एक दुसरे से कनेक्ट होते है
- मेमोरी कार्ड कनेक्टर पर हॉट टेस्टिंग कर के कनेक्टर पर आने वाली वोल्टेज सप्लाई को चेक करो
- मैमोरी कार्ड IC और मैमोरी कार्ड सॉकेट व पुरे सेक्शन को ACTONE क्लीनर से सावधानी से वॉश करे
- मैमोरी कार्ड IC पर हल्की सी Heat देवे । Heat यानि हॉट गन (SMDReworkStation) से IC पर Soldering पेस्ट लगाकर हल्के तापमान पर ICको हल्की सी गर्म करना ।
- मैमोरी कार्ड IC को नया लगा दे । CPU IC को चेक करो