All Mobile Headphone Jack Solution
हैडफोन(Headphone)
Headphone को हम मोबाइल के Headphone Connecter से जोडते है तो मोबाइल के दो पार्टसो का काम करता है-स्पीकर व माइक।

हैडफोन की खराबियाँ की क्या क्या है-
हार्डवेयर से खराबियाँ ठीक करना-
R - Right Speaker Supply
नोट-
हैडफोन(Headphone)
Headphone को हम मोबाइल के Headphone Connecter से जोडते है तो मोबाइल के दो पार्टसो का काम करता है-स्पीकर व माइक।

हैडफोन की खराबियाँ की क्या क्या है-
- हैडफोन के एक तरफा कॉलम से आवाज नहीं आना।
- हैडफोन से बिल्कुल आवाज नहीं आना।
- हैडफोन द्वारा माइक का काम नहीं करना।
- हैडफोन के स्पीकरो से आवाज साफ नहीं सुनाई देना।
- स्क्रीन पर बिना हैडफोन लगाये Icon दिखाई देना।
- मोबाइल में हैडफोन लगाने पर काम नही करना। FMरेडियो नहीं चलना।
हार्डवेयर से खराबियाँ ठीक करना-
- हैडफोन चेक करेंगे या नया लगाकर चैक करे।
- हैडफोन कन्नेक्टर को साफ करके रिसोल्ड व चैन्ज करे।इससे शोर्ट की समnस्या ठीक हो जाती है।
- हैडफ़ोन सेक्शन की ट्रेसिंग कर्नेगे यदि कन्नेक्शन ट्रैक टुटा हुआ है तो जम्पर करे।
- अगर कोई कॉम्पोनेन्ट शोर्ट या ख़राब है तो उसे चेंज करेंगे
- यदि कोई हैडफ़ोन IC लगी है तो उसे हीट व चैन्ज करके लगाये।
- UEM(Audio/Power IC)आई.सी. को Heat,रिबॉल व चैन्ज कर के लगायें।
- CPU IC को Heat, रिबॉल व चैन्ज करके लगाये।

R - Right Speaker Supply
L - Left Speaker Supply
Mic - Mic Supply
En - CPU deduct Supply
- बिना हैडफोन लगाये स्क्रीन पर हैडफोन चिन्ह दिखाई देता है तो इस खराबी की समस्या हैडफ़ोन कनेक्टर जैक में है।हैडफोन कन्नेक्टर को बदल कर नया लगा दे l सॉफ्टवेर से भी अपडेट करे l
- यदि FM ओपन होने के बाद “Handfree is not connected “ massage आ रहा है तब हन्द्फ्री लीड एवं हैडफ़ोन कनेक्टर को चेक करे l