How to Identify Component in Parallel Circuit on Mobile Phone PCB
कैसे पहचाने पैरेलल कनेक्शन मोबाइल पीसीबी में
कैसे पहचाने पैरेलल कनेक्शन मोबाइल पीसीबी में
पैरेलल Circuit किसे कहते है
मोबाइल में पैरेलल कनेक्शन में लगे कॉम्पोनेन्ट को दो तरीके से पहचाना जाता है
- मोबाइल के सर्किट डायग्राम से
- मल्टीमीटर से कॉम्पोनेन्ट की टेस्टिंग करने पर
- मोबाइल के सर्किट डायग्राम से
मोबाइल फ़ोन के सर्किट डायग्राम में मोबाइल पहिने के सप्लाई के बारे में बताया जाता है और यह भी पता चलता है की कोन सी सप्लाई कहा से आ रही और कहा जा रही है |
जैसे की आप उपर देख रहे है यह एक मोबाइल फ़ोन के स्पीकर सेक्शन का सर्किट diagram है यहाँ दो ट्रैक बताई गयी है की पर कुछ कॉम्पोनेन्ट लगे है
पैरेलल कनेक्शन में कॉम्पोनेन्ट के एक तरफ के टर्मिनल ट्रैक से जुड़े रहते है और दुसरे तरफ के टर्मिनल दूसरी ट्रैक या Ground के साथ लगे होते है | यहाँ एक SMD कएल पैरेलल कनेक्शन में लगे हुए है |
2. मल्टीमीटर से कॉम्पोनेन्ट की टेस्टिंग करने पर
पैरेलल कनेक्शन में लगे कॉम्पोनेन्ट को चेक करने के लिए कोल्ड टेस्टिंग की जाती है |
Step 1
मल्टीमीटर को बीप रेंज पर सेट करो
Step 2
मल्टीमीटर के रेड प्रोब को मोबाइल पीसीबी के ग्राउंड से टच करो और ब्लैक प्रोब को कॉम्पोनेन्ट के तरफ टच करो |
1
यदि एक साइड रीडिंग आती है और दूसरी और बीप बजती है | इसका मतलब कॉम्पोनेन्ट पैरेलल कनेक्शन में लगा हुआ है |
Step 3
यदि एक तरफ रीडिंग कुछ भी नहीं आती है मतलब मल्टीमीटर 1 शो करता है और दूसरी और बीप आती है इसका मतलब कॉम्पोनेन्ट पैरेलल में लगा है और ट्रैक ओपन है कॉम्पोनेन्ट ठीक है |